Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking News -श्रीनगर के लाल चौक पर बड़ा आतंकी हमला, 10 लोग घायल

Breaking News -श्रीनगर के लाल चौक पर बड़ा आतंकी हमला, 10 लोग घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर (Jammu and Kashmir) की राजधानी श्रीनगर जिले (Srinagar District)  के लाल चौक (Lal Chowk)  पर रविवार को आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। श्रीनगर के लाल चौक (Lal Chowk) के अमीरा कडाल इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक (Grenade Attack) किया है। इस हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों की हालत स्थिर बताई जाती है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

श्रीनगर के लाल चौक (Lal Chowk)  में एक संदिग्ध आतंकी ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। आतंकी ने पुलिस और सुरक्षाबलों (Security Forces) के संयुक्त दस्ते को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले (Srinagar District) में हुए इस हमले में 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

सभी घायलों का उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों (Security Forces)  के संयुक्त दस्ते पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है। इस हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों (Security Forces)  ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों (Security Forces) ने सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Advertisement