नई दिल्ली। ताइवान न्यूज (Taiwan News) के मुताबिक अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (US Speaker Nancy Pelosi) आज रात भारतीय समय के अनुसार रात 7.50 बजे ही ताइपे सोंगशान हवाई अड्डे (Taipei Songshan Airport) पर लैंड करेंगी। मलेशिया से ताइवान (Taiwan) के लिए नैंसी पलोसी (Nancy Pelosi) रवाना हो गई हैं। अगले कुछ मिनट में वे ताइपेई पहुंचेंगी।
पढ़ें :- Delhi Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस युवाओं को हर महीने देगी 8500 रुपये, चुनाव से पहले की बड़ी घोषणा
भारत में चीनी दूतावास ने कहा कि अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (US Speaker Nancy Pelosi) द्वारा ताइवान (Taiwan) की यात्रा से चीन के आंतरिक मामलों में बड़ा हस्तक्षेप होगा। ताइवान (Taiwan) जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को बहुत बड़ा खतरा होगा। ये चीन-अमेरिका संबंधों (China-US Relations)को गंभीर रूप से कमजोर करेगा और बहुत गंभीर स्थिति और गंभीर परिणाम देगा। जो आग से खेलते हैं वे इससे नष्ट हो जाते हैं। अमेरिका (America) को इससे उत्पन्न होने वाले सभी परिणाम भुगतने होंगे।