मॉस्को। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की हत्या का प्रयास किया है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि यूक्रेन ने मंगलवार रात क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया गया है। इसका मकसद राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था। मॉस्को के निवासियों ने भी स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के बाद क्रेमलिन (Kremlin) की दीवारों के पीछे विस्फोटों की आवाज सुनी थी। इसके बाद क्रेमलिन के ऊपर आसमान में धुआं उठता दिखाई दिया था। एक स्थानीय टेलीग्राम चैनल ने स्थानीय निवासियों के रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज को भी शेयर किया है। हालांकि, इस हमले में यूक्रेन के हाथ की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
रूसी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि क्रेमलिन ने धमकी दी है कि रूस जहां और जब उचित समझे, जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। क्रेमलिन ने इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला और रूस के राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास करार दिया है। रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन ने दो ड्रोन के जरिए क्रेमलिन को निशाना बनाने का प्रयास किया था। दोनों ड्रोन को मार गिराया गया है। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Last night there was a drone attack on the Kremlin. This is the moment the drone detonated. #Russia claims it intercepted the drone and that it was sent by #Ukraine as an "assassination attempt" on Putin. In reality, this is probably more of a symbolic attack that succeeded. pic.twitter.com/8qZlKu4ar6
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 3, 2023
पढ़ें :- पुतिन और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई भी बातचीत! रूस बोला- यह पूर्णतः असत्य और कोरी कल्पना
हमले के वक्त क्रेमलिन में नहीं थे पुतिन
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि ड्रोन हमले के वक्त राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे। पेसकोव ने यह नहीं बताया कि पुतिन उस वक्त कौन सी जगह पर मौजूद थे? क्रेमलिन ने बताया कि इस ड्रोन हमले से पुतिन के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह पूर्व निर्धारित समय और योजना के अनुसार अपने काम को जारी रखे हुए हैं। इस ड्रोन हमले की कोशिश विक्ट्री डे की पूर्व संध्या पर की गई।