लखनऊ। बस्ती जिले (Basti District) से जल भरने के लिए बुधवार को शिवभक्तों का जत्था अयोध्या रवाना होगा। कांवड़ मेले की तैयारियों को जिला प्रशासन अंतिम रूप दे चुका है। 15 जुलाई तेरस पर उमड़ने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
बुधवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह तक फोरलेन पर वाहन नहीं चल सकेंगे। उन्हें परिवर्तित मार्ग से आवागमन करना होगा। गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को खलीलाबाद से और लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से मोड़ दिया जाएगा।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सावन के तेरस पर बड़ी संख्या में शिवभक्त अयोध्या के सरयू तट से जल भरते हैं। पैदल चलते हुए जिले के भद्रेश्वरनाथ धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इस बार तेरस 15 जुलाई को है। दो दिन पहले ही यानी 13 जुलाई को कांवड़िये जल भर कर अयोध्या से निकलेंगे। विविध वाहनों से और पैदल नाचते-गाते जाने वाले भक्तों की सुरक्षा प्रशासन और पुलिस के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है।
इस बार जलाभिषेक के लिए अनुमानित पांच लाख कांवड़ यात्रियों के हिसाब से प्रशासनिक मशीनरी प्रबंध करने का दावा कर रही है। प्रशासन के अलावा पुलिस, नगर पालिका, विद्युत, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन आदि विभाग के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
फोरलेन पर इस तरह होगा डायवर्जन