नई दिल्ली। देश में मोदी के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? इस बात की चर्चा सत्ता के गलियारों में चलती ही रहती है। बीजेपी समर्थकों का एक धड़ा कहता है कि मोदी के बाद योगी प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि बीजेपी में एक और धड़ा है जो इस बात पर पिछले कुछ समय पहले चुप्पी साध लेता था, लेकिन अब इस बात को खुद भाजपा के सबसे सफल अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया है।
पढ़ें :- मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में कायम है मुकेश श्रीवास्तव का जलवा, फर्मों के नाम बदलकर कर रहा है करोड़ों का काम
बता दें कि अमित शाह ने हाल में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में योगी को फ्यूचर का पीएम कैंडिडेट बताया है। इस इंटरव्यू में योगी के प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर अपने मन की बात भी बताई। शाह ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना जीवन बिताया है वह काफी प्रेरणादायी है।
इस दौरान अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में किए गए कामों को भी गिनाया और कहा कि वह स्वभाविक रूप से पीएम कैंडिडेट होंगे। मतलब साफ है कि जल्द ही भाजपा की तस्वीर बदलने वाली है। योगी की मुट्ठी में होगा पूरा संगठन। मोदी के बाद योगी ही होंगे बीजेपी का ‘सुप्रीम’ चेहरा? मोदी की तरह की योगी के भी ‘चाणक्य’ होंगे शाह?