लखनऊ। बसपा (BSP) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथित पर कांशीराम स्मारक स्थल में आयोजित रैली को मायावती (Mayawati) ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया 2022 में बसपा (BSP) की सरकार बननी तय है। कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि उन्हें छोटी पार्टियों और विपक्ष के हथकंडों से सावधान रहने की जरूरत है।
पढ़ें :- Anna University Sexual harassment Case : तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े, 48 दिनों तक रहेंगे उपवास पर
मायातवी (Mayawati) ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार कोई भी यूपी में बसपा (BSP) की सरकार बनने से नहीं रोक सकता है। इस दौरान उन्होंने कुछ छोटी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, उनसे सावधान रहना है साथ ही एक पार्टी ऐसी है जो स्वार्थी और टिकटार्थियों को शामिल कर अपना कुनबा बढ़ा रही है। मायावती (Mayawati) ने कहा कि कुछ लोग बसपा को कमजोर समझ रहे हैं लेकिन आज इस भीड़ को देखकर उन्हें समझ आ जाएगा कि बसपा में कितनी ताकत है।
उन्होंने कहा कि सर्वे के चक्कर में नहीं पड़ना है। बंगाल में जो सर्वे आया था उसके उलट चुनाव परिणाम आया और ममता बनर्जी की सरकार बन गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हिंदू मुस्लिम सांप्रदायिक रंग देकर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास करेंगे लेकिन इससे सजग रहना है।
इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों पर जुल्म किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी हमला बोला है।