Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. BRICS Summit 2023: जोहान्सबर्ग में बोले पीएम मोदी, ‘ब्रिक्स के विस्तार का पूरा समर्थन करता है भारत’

BRICS Summit 2023: जोहान्सबर्ग में बोले पीएम मोदी, ‘ब्रिक्स के विस्तार का पूरा समर्थन करता है भारत’

By Abhimanyu 
Updated Date

BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में चल रहे 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ब्रिक्स (BRICS) की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और लोगों के जीवन में साकारात्मक बदलाव लाते हुए उसे बेहतर बना रहा है। साथ ही उन्होंने भारत द्वारा ब्रिक्स के विस्तार का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि हम इस पर आम सहमति के साथ आगे बढ़ने का स्वागत करते हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 1st ODI Live Update: साउथ अफ्रीका टीम 116 रनों पर ढेर, अर्शदीप सिंह ने खोला पंजा

पीएम मोदी ने कहा, ‘ब्रिक्स (BRICS) को भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए, हमें अपने संबंधित समाजों को भी भविष्य के लिए तैयार करना होगा और प्रौद्योगिकी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘लगभग दो दशकों में, ब्रिक्स ने एक लंबी और शानदार यात्रा की है। इस यात्रा में, हमने कई उपलब्धियां हासिल कीं।’ इस दौरान मोदी ने भारत द्वारा ब्रिक्स के विस्तार का पूरा समर्थन करने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘हम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की अध्यक्षता में ब्रिक्स में वैश्विक दक्षिण के देशों को विशेष महत्व देने के कदम का स्वागत करते हैं। भारत ने भी G20 की अध्यक्षता में इस विषय को महत्व दिया है।’

पीएम मोदी ने पेश किए ये अहम प्रस्ताव

ब्रिक्स के पूर्ण सत्र में पीएम मोदी ने कुछ अहम प्रस्ताव पेश किए, जिसमें…

-अंतरिक्ष अन्वेषण संघ (Space Exploration Association) की स्थापना

पढ़ें :- IND vs SA 1st ODI Live Update: अर्शदीप और आवेश ने साउथ अफ्रीका पर बरपाया कहर, 58 रन के स्कोर पर 7 विकेट गिरे

-शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी (Education and Technology) में सहयोग

-स्किल मैपिंग (Skill Mapping) में सहयोग बढ़ाना

-अंतरराष्ट्रीय बिग कैट गठबंधन (International Big Cat Alliance) के तहत ‘बड़ी बिल्लियों’ पर सहयोग तथा भंडार बनाकर पारंपरिक चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग

Advertisement