Bride Funny Video:सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉम है जहां आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो देखने को मिलता है जहां कई बार वीडियो आपका दिन बना भी देते हैं और मूड खराब भी कर देते हैं।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
दरअसल, आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आज कल लव मैरिज करना आम बात है यहां तक लोग शादी से पहले एक दूसरे को जान लेना ज्यादा बेहतर समझते हैं। आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसमें दुल्हन खुद अपनी लव मैरिज के निकसान बता रही है।
बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंचने वाली है और दुल्हन मेकअप कराने में बिजी है। हालांकि वो इस दौरान मेकअप आर्टिस्ट से ऐसी बातें शेयर करती है कि सुनकर हंसी नहीं रुकती है। इसमें दुल्हन कहती है, ‘इनको (दूल्हा) अभी ये पता ही नहीं है कि लव मैरिज का यही एक नुकसान है।
इन्होंने (प्रेमी) हां कराने के लिए बोल दिया मुझे कि सुबह नौ बजी उठती हूं मैं। दरवाजे खटखटाती रह जाएंगी (शायद सास) और मैं उठुंगी तीन बजे। ‘ फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है हंसी नहीं रोक पाएंगे।