Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बृजभूषण का बड़बोलापन है जारी, खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ,तो महिला पहलवान विनेश फोगाट की तुलना मंथरा से की

बृजभूषण का बड़बोलापन है जारी, खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ,तो महिला पहलवान विनेश फोगाट की तुलना मंथरा से की

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोंडा। महिला पहलवानों के यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) का एक बार फिर बड़बोला बयान सामने आया है। गोंडा में महिला पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने उल्टा पहलवानों पर सवाल दाग दिए। गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह (Kaiserganj MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने महिला पहलवान विनेश फोगाट (Female wrestler Vinesh Phogat) की तुलना मंथरा (Manthara) से कर दी।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Kaiserganj MP Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर बड़बोलेपन पर उतर आए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र के धनईगंज बंधे पर एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से अपनी तुलना कर डाली। बृजभूषण ने तैश में आकर धरना दे रहीं महिला पहलवानों को मंथरा बता दिया। उन्होंने कहा कि मंथरा ने राम को 14 वर्ष के लिए वनवास भेज दिया था, लेकिन यदि राम वन नहीं जाते तो वह कभी केवट से न मिलते, शबरी के जूठे बेर न खाते। हनुमान और सुग्रीव से मित्रता न होती और रावण जैसे महापापी का अंत कैसे होता।’

सांसद ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि ईश्वर ने मेरे लिए अभी कुछ और काम कार्य निर्धारित कर रखा है। उन्होंने कहा कि वह सब कुछ हो सकते हैं लेकिन जो आरोप लगा है वह नहीं हो सकते। इस तरह की बातों से लोग अवाक रहे। बृजभूषण के भाषण को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है।

पहली बार धरने में हजारों पहलवान थे पर इस बार वहां तीन पति और तीन पत्नी बैठे हुए हैं। जैसे लोग मंथरा (Manthara) और कैकयी (Kaikeyi) को को धन्यवाद देते हैं, वैसे ही कुछ दिनों लोग विनेश फोगाट को धन्यवाद देंगे। इससे पहले कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को नार्को टेस्ट और लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार होने की बात कही थी।

गौरतलब है कि पहलवान पिछले एक महिने से भी ज्यादा दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दरअसल, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं, जंतर-मंतर पर जुटे पहलवान चाहते हैं कि इस मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए।बृजभूषण लगातार इस मामले में सफाई दे रहे हैं। वह कई वीडियोज जारी कर खुद को इस मामले में बेगुनाह बता चुके हैं।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
Advertisement