मऊ। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष (Brij Bhushan Sharan Singh President, WFI) और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan singh) का विवादित बयान सामने आया है। मऊ में महाराणा प्रताप के जयंती समारोह (Maharana Pratap Jayanti Celebration) में महिला पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan singh) ने उल्टा पहलवानों पर सवाल दाग दिए। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली रेस्लर अब तक इस बात का जवाब नहीं दे पाईं कि कहां हुआ, क्या-क्या हुआ, कैसे-कैसे हुआ?
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan singh) ने कहा कि ये जो मुकदमा छुआछूत का है। सही छुआ, या गलत छुआ (BAD TOUCH AND GOOD TOUCH) । छुआछूत का रोग लेकर देवियां (महिला पहलवान) आ गई हैं। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या – क्या हुआ, कैसे – कैसे हुआ?
उन्होंने कहा कि कल खाप पंचायत हुई थी, उसमें यह तय हुआ कि सांसद जी का नार्को टेस्ट करा लिया जाए। शाम को मैंने बोल दिया कि मेरा नार्को करा लिया जाए, साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके।