UK fuel crisis : ब्रिटेन (Britain) में ईंधन आपूर्ति संकट (fuel supply crisis) के चलते सड़कों पर मारामारी हो रही है। देश के कई पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर तेल खत्म हो चुका है। लंदन की सड़कों पर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के लिए मारपीट हो रही है। इससे ब्रिटिश सरकार (British Government) की मुसीबत बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) ने मंगलवार को ब्रिटेन की जनता (people of britain) को आश्वस्त (sure) करने की कोशिश करते हुए कहा कि देश में ईंधन आपूर्ति संकट की स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि उनकी सरकार ने कहा कि स्थिति सामान्य होने में कुछ समय लगेगा।
पढ़ें :- Bangladesh : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध , बताई ये वजह
खबरोंं के अनुसार,जॉनसन की सरकार ने गैसोलीन का वितरण करने और ईंधन की कमी (UK Fuel Crisis) को कम करने में मदद करने के लिए सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा है। यह संकट ट्रक चालकों की कमी की वजह से उत्पन्न हुआ है और सैकड़ों ईंधन स्टेशनों (fuel stations) में गैस खत्म हो गई। लोगों को गैस के लिए लंबी लंबी कतारों (long queues) में खड़ा होना पड़ा।
खबरों के अनुसार, पीएम बोरिस जॉनसन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अब हम स्थिति में सुधार देख रहे हैं। स्थिति स्थिर हो रही है, लोगों को आश्वस्त होना चाहिए और सामान्य तरीके से अपने व्यवसाय पर जाना चाहिए।
खबरों के अनुसार,पेट्रोल रिटेलर्स एसोसिएशन (Petrol Retailers Association) ने भी कहा कि इस बात के ‘शुरुआती संकेत’ मिल रहे हैं कि ईंधन संकट समाप्त हो रहा है. यूके इस समय सबसे बड़े ईंधन संकट का सामना करने को मजबूर है। पेट्रोल रिटेलर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि लगभग 5500 आउटलेट्स वाले इसके सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों के पास ईंधन खत्म हो गया है। इसने कहा कि बाकी के पेट्रोल पंप पर भी जल्द ही ईंधन खत्म होने वाला है। बता दें कि ब्रिटेन में कुल मिलाकर आठ हजार पेट्रोल स्टेशन हैं।