BSF Recruitment 2021: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector), हेड कॉन्स्टेबल (head constable) और कॉन्स्टेबल (Constable) के 72 पदों पर भर्तियां निकाली है। 15 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पढ़ें :- CBI Recruitment: CBI ने 253 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
आपको बता दें, नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक हाईस्कूल और आईटीआई का सर्टिफिकेट (ITI certificate) हासिल कर चूके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप सी के इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा, फिजिकल परीक्षा (Physical exam) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवश्यक जानकारी
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 नवंबर 2021
- आवेदन की आखिरी तारीख- 29 दिसंबर 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 29 दिसंबर 2021
योग्यता
उम्मीदवारों के पास हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
- एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।
आवेदन का तरीका
- उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- यहां आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा।
- उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
सैलरी
कॉन्स्टेबल पदों पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। एएसआई पद पर 29200 रुपए से 92300 रुपए और एचसी पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।