नई दिल्ली। BSNL के ग्राहकों की संख्या में पिछले तीन महीने से लगातार इजाफा हो रहा है। BSNL भी अपने सेवाओं और नेटवर्क में लगातार सुधार कर रहा है। इसके लिए ने पिछले कुछ महीने में 50,000 नए 4G मोबाइल टावर (4G Mobile Tower) इंस्टॉल किए हैं। अब कंपनी 5G के लिए तैयारी कर रही है।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
हाल ही में जब निजी कंपनियों ने अपने प्लान महंगे किए हैं उसे बाद से BSNL की मांग बढ़ गई है। हर महीने लाखों लोग BSNL में अपने नंबर को पोर्ट कर रहे हैं। जुलाई-अगस्त महीने में BSNL ने करीब 50 लाख से अधिक ग्राहक जोड़े हैं।
BSNL का 130 दिनों वाला प्लान
BSNL के पास एक सस्ता प्लान है जिसके साथ 130 दिनों की लंबी वैधता मिलती है। BSNL के इस प्लान की कीमत 699 रुपये है और इसके साथ 130 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान के साथ रोमिंग भी फ्री है। BSNL के इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलकी है और हर रोज 0.5GB डाटा के साथ रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा PRBT टोन भी मिलता है।