नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद कुंवर दानिश अली (Danish Ali) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील भी की है। बता दें कि बसपा सांसद सोमवार को भी लोकसभा की कार्यवाही (Proceedings of Lok Sabha) में शामिल हुए थे।
पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
दानिश अली (Danish Ali) ने कहा कि टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी आज मेरे कोविड से संक्रमित होने का पता चला है। सोमवार को मैं संसद की कार्यवाही में शामिल हुआ था। उन्होंने कहा कि मैं अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और खुद को पृथक-वास में रखें। मुझमें हल्के लक्षण हैं और जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय में आया है। जब देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) के मामले भी सामने आ रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों में नियमों को सख्त भी किया गया है। बता दें कि भारत में अब तक 200 से अधिक रोगियों के ओमिक्रॉन (Omicron)से संक्रमित होने का पता चला है। इसमें से 77 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को दी है।
महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 मामले दर्ज किए गए, जबकि तेलंगाना में 20 मामले, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले दर्ज किए गए हैं।