लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो ने कमर कस ली है। बसपा ने चुनाव से पहले तैयारियां तेज कर दी ही। इसी के चलते बहुजन समाज पार्टी सप्रीमो मायावती ने कल बुधवार 21 जून को बैठक बुलाई है।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मण्डल तथा सभी ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कल लखनऊ में आहूत।
— Mayawati (@Mayawati) June 20, 2023
वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कल..
पढ़ें :- लखनऊ बार एसोसिएशन ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई
यह जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश व देश में तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे संबंधित खास घटनाक्रमों एंव समीकरणों के साथ अगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मंडल तथा सभी जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कल लखनऊ में आहूत।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने अपने उम्मीदवार के लिए मंथन शुरु कर दिया है। पार्टी की ओर से कुछ नेताओं को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा गया है।
समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 80 सीटें…
साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आगामी चुनाव को लेकर काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं। अभी हाल में ही अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 80 सीटें जीतने की बात कही थी।