कानपुर। कानपुर के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो एक अफसर को जमकर लताड़ रहे हैं। दरअसल, एक बस्ती में बनी झोपड़ी और मकान को खाली करने की नोटिस लगाई गई। इसकी जानकारी होने पर भाजपा विधायक वहां पहुंचे और संबंधित अफसर को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई। विधायक ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर बस्ती पर किसी ने नजर उठाई तो बुलडोजर नहर में घुसेड़ देंगे। विधायक ने अफसर को सारी नोटिस को फड़वाने के लिए भी कहा।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
दरअसल, ये मामला गोविंदनगर की विवेकानंद नगर बस्ती का है। बताया जा रहा है कि, यहां पर पांच सौ से ज्यादा परिवारों को एक सप्ताह में झोपड़ी और मकान खाली कराने के लिए नोटिस दी गयी। ये नोटिस सिंचाई विभाग की ओर से लगाई गई। नोटिस लगने के बाद वहां रहने वाले लोग काफी परेशान हो गए। उधर, इसकी जानकारी भाजपा विधायक को हुई तो वो लोगों से मिलने के लिए पहुंचे। घरों पर लगे नोटिस और बुलडोजर खड़ा देखकर भाजपा विधायक का पारा चढ़ गया।
इस पर विधायक ने तत्काल सिंचाई विभाग के अफसर को फोन मिला दिया। फोन पर विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि किसी को भी बेघर नहीं किया जाए। अगर ऐसा हुआ तो तुमको बुलडोजर समेत नहर में घुसेड़ देंगे। उन्होंने आगे कहा कि, यहां पर अगर तुमने आगे कोई कदम उठाया और कोई यहां बुलडोजर आया तो तुम्हारा और तुम्हारी कंपनी और तुम्हारे बुलडोजर तीनों का स्वागत मैं करूंगा। मुझसे निपट लेना तब तुम बस्ती में आना। विधायक ने फोन पर अफसर को चेतावनी देते हुए कहा, कि ये गंदा काम बंद कर दो। मोदी जी योगी जी लोगों को घर दे रहे हैं और तुम उजड़वा दोगे क्या? इतनी हिम्मत हो जाएगी क्या? बुलडोजर और सबको घुसड़वा दूंगा इसी नहर में। यहां पर किसी को छू न लेना। नोटिस फड़वाकर फिंकवा दो।