Maruti Suzuki -Hyundai Bumper Discount : अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस समय सुनहारा मौका है। मारुति सुजुकी और हुंडई की कारों पर रहा बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। भारत में अगले महीने यानी 1 अप्रैल 2025 से कारों की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है। इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण कार कंपनियों को अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है। कार डीलर्स के पास पुराने स्टॉक की अधिकता है, जिसे क्लियर करने के लिए उन्हें डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे हैं।
पढ़ें :- 2025 Kawasaki Z900 Design : 2025 कावासाकी Z900 का भारत में कराया गया पेटेंट , जानें डिजाइन और तकनीक
मारुति सुजुकी पर भारी डिस्काउंट
मारुति सुजुकी इस महीने अपनी कारों पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है। खासकर, प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर ग्राहकों को 67,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा बलेनो के रीगल एडिशन पर 42,760 रुपये तक का एक्सेसरीज पैकेज दिया जा रहा है।
ऑल्टो K10 शानदार डिस्काउंट
मारुति Alto K10 पर 83,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा स्विफ्ट पर 58,100 रुपये तक की छूट मिल रही है।
वैगन-आर शानदार डिस्काउंट
वैगन-आर पर 73,100 रुपये तक की बचत हो रही है। हालांकि, ये सभी डिस्काउंट ऑफर्स सिर्फ 31 मार्च 2025 तक ही उपलब्ध हैं। अगले महीने से मारुति सुजुकी की कारों की कीमत में 4% तक की बढ़ोतरी होने वाली है।
हुंडई शानदार डिस्काउंट
हुंडई इस महीने अपनी कारों पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है। हुंडई i20 पर आपको 50,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
पढ़ें :- Adventure Motorcycle : रफ्तार में तलाश रहें है एडवेंचर तो आपका इंतजार कर रही ये मोटरसाइकिल, रोमांच के बारे जानें
हुंडई वेन्यू शानदार डिस्काउंट
हुंडई वेन्यू (कॉम्पैक्ट एसयूवी) पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं
हुंडई एक्सटर शानदार डिस्काउंट
हुंडई एक्सटर (छोटी एसयूवी) पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्रैंड 10 नियोस पर भी 53,000 रुपये की बचत हो सकती है। यह सभी डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 31 मार्च रात 12 बजे तक उपलब्ध हैं।