नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन (festive season) के लिए हुंडई (Hyundai) ने अपनी कारों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट की अक्टूबर 2022 की डिटेल्स भी पेश की जा चुकी है. हुंडई (Hyundai) के ये ऑफर्स महीने के आखिर तक दिए जाने वाले.
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
ये डिस्काउंट एक्सचेंज (Discount Exchange), कैश और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में कस्टमर को दिए जाने वाली है. कंपनी इन डिस्काउंट को ग्रैंड i10, निओस, i20 और ऑरा कार पर ऑफर पेश कर रही है. अच्छी बात ये है कि हुंडई CNG कारों पर भी डिस्काउंटभी प्रदान कर रही है.
ग्रैंड i10 , निओस और ऑरा पेट्रोल वेरिएंट पर डिस्काउंट
कंपनी हुंडई ग्रैंड i10, निओस और ऑरा के 1.2-L पेट्रोल मॉडल पर 23,000 का डिस्काउंट प्रदान कर रही है. सभी मॉडल पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है.
ग्रैंड i10, निओस, ऑरा के टर्बो वेरिएंट पर डिस्काउंट
कंपनी ग्रैंड i10 , निओस, ऑरा कारों के टर्बो मॉडल पर 48,000 का डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है. इन कारों के सभी मॉडल पर हुंडई 35,000 रुपये का कैश, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है.
ग्रैंड i10 निओस CNG वेरिएंट पर डिस्काउंट
कंपनी ग्रैंड i10 और निओस के CNG वेरिएंट पर 23,000 का डिस्काउंट देने का एलान कर दिया है. हुंडई इसके सभी मॉडल्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान की गई है.