Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बल्लेबाजों के लिए दहशत का पर्याय बन चुकें है बुमराह, पाक के पूर्व क्रिकेटर ने मानी ये बात

बल्लेबाजों के लिए दहशत का पर्याय बन चुकें है बुमराह, पाक के पूर्व क्रिकेटर ने मानी ये बात

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। शोएब अख्तर जो कभी बल्लेबाजों के लिए खुद दहशत का पर्याय थे। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बल्लेबाजों के लिए खतरनाक बताया है। शोएब ने कहा, मात्र पांच मिनट में किसी बल्लेबाजीं कर रहे बल्लेबाज को बुमराह डरा देतें है। उन्होंने अपने हमवतन तेज गेंदबाज मोहम्म्द आमेर से भी अच्छा बुमराह को बताया।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

शोएब ने ये बड़ी बात एक चौनल र्स्पोट्स टुडे से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा, वो भारत के पहले ऐसे गेंदबाज है जो पिच पर उगीं हुई घास देख कर बता सकतें है कि हवा किस दिशा में और किस गति से बह रही है। अख्तर ने कहा, यह कला पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी। हम जानते थे कि हम हवा का कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

अख्तर ने अपना, वसीम अकरम और वकार यूनुस का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे वे गेंदबाजी के समय हवा का इस्तेमाल करते थे। मैं, वसीम भाई और वकार भाई हवा की गति और दिशा देखकर तय करते थे कि किस छोर से गेंदबाजी करने पर हमें रिवर्स स्विंग मिलेगी।

Advertisement