नई दिल्ली। शोएब अख्तर जो कभी बल्लेबाजों के लिए खुद दहशत का पर्याय थे। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बल्लेबाजों के लिए खतरनाक बताया है। शोएब ने कहा, मात्र पांच मिनट में किसी बल्लेबाजीं कर रहे बल्लेबाज को बुमराह डरा देतें है। उन्होंने अपने हमवतन तेज गेंदबाज मोहम्म्द आमेर से भी अच्छा बुमराह को बताया।
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत
शोएब ने ये बड़ी बात एक चौनल र्स्पोट्स टुडे से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा, वो भारत के पहले ऐसे गेंदबाज है जो पिच पर उगीं हुई घास देख कर बता सकतें है कि हवा किस दिशा में और किस गति से बह रही है। अख्तर ने कहा, यह कला पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी। हम जानते थे कि हम हवा का कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
अख्तर ने अपना, वसीम अकरम और वकार यूनुस का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे वे गेंदबाजी के समय हवा का इस्तेमाल करते थे। मैं, वसीम भाई और वकार भाई हवा की गति और दिशा देखकर तय करते थे कि किस छोर से गेंदबाजी करने पर हमें रिवर्स स्विंग मिलेगी।