Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Burundi gunman firing indiscriminately : बुरुंडी में बंदूकधारियों ने गांव पर की अंधाधुंध फायरिंग , 20 लोगों की मौत 99 घायल

Burundi gunman firing indiscriminately : बुरुंडी में बंदूकधारियों ने गांव पर की अंधाधुंध फायरिंग , 20 लोगों की मौत 99 घायल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Burundi gunman firing indiscriminately : अफ्रीकी देश बुरुंडी में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक गांव में अंधाधुंध फायरिंग करके 20 लोगों की मौत के घाट उतार दिया है। खबरों के अनुसार, सरकार ने शनिवार को कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के साथ बुरुंडी की पश्चिमी सीमा के पास एक गांव में कम से कम 20 लोगों की हत्या कर दी और नौ अन्य को घायल कर दिया।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

खबरों के अनुसार, बुरुंडी सरकार के प्रवक्ता जेरोम नियोनज़िमा ने एक बयान में कहा, हमला शुक्रवार शाम को बुरुंडी के बुजुंबुरा प्रांत के गटुम्बा गांव में हुआ, जिसमें “ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया।” उन्होंने बताया कि हमलावरों ने नौ घरों को निशाना बनाया।

बुरुंडी के राष्ट्रपति एवरिस्टे नदायिशिमिये ने हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूर्वी कांगो में स्थित बुरुंडी विद्रोही समूह रेड तबारा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
Advertisement