Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. जो बाइडन वक्‍त से पहले पद छोड़ सकते हैं? कमला हैर‍िस के पूर्व कम्‍युन‍िकेशन डायरेक्‍टर ने क‍िया चौंकाने वाला दावा

जो बाइडन वक्‍त से पहले पद छोड़ सकते हैं? कमला हैर‍िस के पूर्व कम्‍युन‍िकेशन डायरेक्‍टर ने क‍िया चौंकाने वाला दावा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेर‍िका में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन (Joe Biden) समय से पहले इस्‍तीफा दे सकते हैं और कमला हैर‍िस (Kamala Harris) को प्रेसिडेंट बना सकते हैं। यानी ट्रंप के सत्‍ता संभालने से पहले कमला हैर‍िस (Kamala Harris) को बड़ी ज‍िम्‍मेदारी मिल सकती है। इस दावे को तब और भी बल मिला, जब जो बाइडन (Joe Biden) की रेत पर लड़खड़ाते हुए तस्‍वीर सामने आई।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गेबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया, खुफिया तंत्र की कमान संभालने वाली पहली हिंदू-अमेरिकी बनीं

बाइडन डेलावेयर में अपने घर के पास पत्‍नी ज‍िल बाइडन के साथ टहल रहे थे। तभी वे कई बार लड़खड़ाए और ग‍िरते-ग‍िरते बचे। 81 साल के जो बाइडन (Joe Biden) रेत पर खुद को संभालते नजर आए। कई बार तो ज‍िल बाइडन (Jill Biden) ने उनका हाथ पकड़कर ग‍िरने से बचाया। इसके बाद उनके फ‍िटनेस को लेकर एक बार फ‍िर सवाल उठने लगे हैं। रिपब्‍ल‍िक पार्टी ने भी यह वीडियो शेयर क‍िया और लिखा, जो बाइडन (Joe Biden) अपने घर के पास ग‍िरते-ग‍िरते बचे। इससे पहले भी उनकी फ‍िटनेस पर सवाल उठे थे, तब उन्‍होंने राष्‍ट्रपत‍ि पद की उम्‍मीदवारी छोड़ दी थी।

क्‍या सच में ऐसा संभव है?

तो क्‍या सच में बाइडन कमला हैर‍िस (Kamala Harris)  के ल‍िए वक्‍त से पहले पद छोड़ सकते हैं? कमला हैर‍िस (Kamala Harris)  के पूर्व कम्‍युन‍िकेशन डायरेक्‍टर जमाल सिमंस (Former Communication Director Jamal Simmons) ने यह चौंकाने वाला दावा क‍िया है। उन्‍होंने कहा क‍ि बाइडन पद छोड़ सकते हैं ताक‍ि कमला हैर‍िस (Kamala Harris)  देश की पहली मह‍िला राष्‍ट्रपत‍ि बन सकें। उन्‍होंने कहा कि जो बिडेन एक असाधारण राष्ट्रपति रहे हैं। उन्‍होंने जो वादे क‍िए हैं, सारे पूरे क‍िए हैं। सिर्फ एक वादा बचा है। वे चाहते थे क‍ि कमला हैर‍िस (Kamala Harris)  प्रे‍स‍िडेंट बनें। अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है। इस वादे को पूरा करने के ल‍िए बाइडन अगले 30 द‍िनों में राष्‍ट्रपत‍ि पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं और कमला हैर‍िस (Kamala Harris)  को कमान सौंप सकते हैं।

क्‍या बदल जाएगा?
जमाल ने कहा कि अगर बाइडन ऐसा करते हैं तो यह सबसे अच्छी बात होगी। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है लेकिन अभी उनके पद संभालने में करीब दो महीने का समय लगेगा। अगले साल जनवरी तक सत्ता जो बाइडन (Joe Biden) के ही हाथ में रहेगी। अगर कमला हैर‍िस (Kamala Harris)  सत्‍ता संभालती हैं, तो अगले चुनाव के ल‍िए मह‍िला उम्‍मीदवार के तौर पर उनकी पकड़ मजबूत होगी।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की बल्ले-बल्ले,कंपनी के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ डॉलर का ग्रोथ
Advertisement