Canada Temporary Immigration Programs : कनाडा ने गुरुवार को गाजा युद्ध से प्रभावित कनाडाई नागरिकों और स्थायी निवासियों के रिश्तेदारों के लिए अस्थायी आव्रजन कार्यक्रमों की घोषणा की है। खबरों के अनुसार, कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने बृहस्पतिवार रात इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान नौ जनवरी तक शुरू हो सकता है। हालांकि संघीय सरकार ने युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से नागरिकों की सुरक्षित निकासी का कोई आश्वासन नहीं दिया है।
पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की
आव्रजन मंत्री मिलर (Immigration minister miller) ने कहा कि सरकार का ध्यान 660 कनाडाई नागरिकों, स्थाई निवासियों और उनके जीवन साथियों तथा बच्चों को गाजा से बाहर निकालने पर है। मिलर ने कहा कि सरकार माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन और पोते-पोतियों सहित कनाडा से जुड़े विस्तारित पारिवारिक संबंध (Extended Family Relationships) वाले लोगों के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगी। मिलर ने कहा कि सरकार माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन और पोते-पोतियों सहित कनाडा से जुड़े विस्तारित पारिवारिक संबंध वाले लोगों के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि मानकों पर खरे उतरने वालों को सरकार तीन वर्ष के लिए वीजा देगी। मिलर ने कहा कि वह निश्चित तौर पर यह नहीं बता सकते कि इस अभियान के तहत कितने लोग कनाडा आ सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि यह संख्या सैकड़ों में हो सकती है।