Protest in Canada: कनाडा टीकाकरण को अनिवार्य बनाने और कोविड-19 पाबंदियों के खिलाफ सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन हो गया। राजधानी ओटावा (Protest in Canada) में शनिवार को हजारों लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को निशाना बनाते हुए उनकी तीखी आलोचना की।रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने देश की राजधानी ओटावा में अपना घर छोड़ दिया है और किसी गुप्त ठिकाने पर चले गए हैं
पढ़ें :- North Korea Ballistic Missile : उत्तर कोरिया ने US Elections से दागी कई बैलिस्टिक मिसाइल, उठाया बड़ा कदम
इस दौरान लोगों ने हाथों में बैनर लिए हुए थे, जिस पर प्रधानमंत्री के लिए भद्दी-भद्दी गालियां लिखी हुई थीं। प्रदर्शनकारी कोविड प्रतिबंधों की तुलना फासीवाद से कर रहे है। खबरों के अनुसार,हजारों ट्रक चालक और अन्य प्रदर्शनकारी शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन आदेश और अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंधों के खिलाफ राजधानी में जमा हो गए। इन लोगों में कुछ बच्चे बुजुर्गों और विकलांग लोगों के साथ थे।