Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Car Price Hike : अगस्त से महंगी होने जा रही सभी कंपनियों की कारें! 60 हजार ज्यादा तक होगा कीमत में इजाफा

Car Price Hike : अगस्त से महंगी होने जा रही सभी कंपनियों की कारें! 60 हजार ज्यादा तक होगा कीमत में इजाफा

By Abhimanyu 
Updated Date

Car Price Hike : जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) के दौरान एसयूवी गाड़ियों पर लगने वाले से सेस यानि उपकर को 20 से 22 प्रतिशत कर दिया गया है। इस फैसले के बाद 1 अगस्त 2023 से सभी कंपनियों की कुछ खास गाड़ियों की कीमतों में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। हालांकि ये सैस कुछ खास स्पेसिफिकेशंस (Specifications) वाली गाड़ियों पर एप्लिकेबल होगा। वहीं, अगर आप फुल साइज एसयूवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है।

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  

दरअसल, बड़ी एसयूवी, एमयूवी और एमपीवी पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी और 22 प्रतिशत सैस लगता है। सैस के अभी तीन स्लैब हैं जिसमें हाईब्रिड यूवी पर 15 प्रतिशत और इसके बाद 20 व 22 प्रतिशत। लेकिन कम ही गाड़ियों पर अभी तक 22 प्रतिशत सैस वसूला जा रहा था। अब 22 प्रतिशत सैस उन कारों पर लगाया जाएगा, जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस बिना यात्री भार के 170 एमएम है, और लंबाई 4 मीटर से अधिक व इंजन कैपेसिटी 1500 सीसी से ज्यादा है। इससे साफ है कि देश में मौजूद सभी एसयूवी, एमपीवी और एमयूवी पर अब दो प्रतिशत सैस बढ़ जाएगा। जिन भी गाड़ियों पर अभी तक 20 प्रतिशत उपकर लगता था वो अब 22 प्रतिशत की दर में शामिल हो जाएंगी।

इन कारों के बढ़ेंगे दाम 

सेस को 20 से 22 प्रतिशत किए जाने के बाद टाटा सफारी, हैरियर, टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक्सूयवी 700, थार जैसी कई गाड़ियां जो 4 मीटर से ज्यादा और 1500 सीसी इंजन कैपेसिटी से ऊपर हैं उनकी कीमतें बढ़ जाएंगी। हालांकि इन कारों की नई कीमतों का अभी ऐलान किया गया है। न ही ये बात साफ हो पायी है कि कंपनी की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा। वहीं, 2 प्रतिशत सेस बढ़ने के हिसाब से 10 लाख की कारों पर 20 हजार और 30 लाख की कारों पर 60 हजार रुपये तक ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement