UP News: राजधानी लखनऊ में समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने के कारण एक गर्भवती महिला ने राजभवन के पास बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला और नवजात बच्चे को झलकारी बाई अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की मृत्यू हो गई।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
इस घटना के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) पत्नी नम्रता के साथ अस्पताल पहुंचे और परिवार का हालचाल लिया। यही नहीं डिप्टी सीएम मृत बच्चे और उसके पिता के साथ बैकुंठ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के साथ बच्चे का अंतिम संस्कार किया।
डिप्टी सीएम ने मामले में बैठाई जांच
वहीं, इस घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने जांच बैठाई है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस लेट क्यों पहुंची इसकी जांच होगी? प्रमुख सचिव को इस मामले की जांच दी गई है। इसके साथ ही परिवार के आरोपों के आधार पर जांच होगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा कार्रवाई होगी।