नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने 2022 शैक्षणिक सत्र को लेकर 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित कर दी है। सीबीएसई ने कहा कि उसका नया शैक्षणिक सत्र प्रत्येक सत्र में पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत के साथ दो शब्दों में विभाजित किया जाएगा।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में और दूसरे टर्म के लिए मार्च-अप्रैल में होगी। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि 10वीं और 12वीं के लिए अपने पाठ्यक्रम को तर्कसंगत करेगा।
बोर्ड ने कहा कि नया पाठ्यक्रम जुलाई के अंत तक अधिसूचित किया जाएगा। सीबीएसई ने 2022 में बोर्ड परीक्षाओं की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, आंतरिक मूल्यांकन और परियोजना के काम को अधिक विश्वसनीय और वैध बनाने के प्रयास किए जाएंगे।