Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. केंद्र ने लगाई मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना पर रोक, केजरीवाल बोले-बिना नाम लिए ही शुरू करेंगे काम

केंद्र ने लगाई मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना पर रोक, केजरीवाल बोले-बिना नाम लिए ही शुरू करेंगे काम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने केजरीवाल सरकार के मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर रोक लगा दी है। वहीं, इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक बुलाई। कई घंटों के चली बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेसवार्ता बुलाई।

पढ़ें :- कांग्रेस और AAP में बढ़ी तनातनी: अजय माकन के बयान पर संजय सिंह ने किया पलटवार, INDIA गठबंधन से अलग करने की उठाई मांग

इस दौरान सीएम ने कहा कि लोगों को लाइन में लगकर राशन लेना पड़ता था। इसके लिए हम लोगों ने समाधान निकाला और मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना की तैयारी की। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलती लेकिन केंद्र ने पत्र लिखकर कहा कि इसे दिल्ली सरकार लागू नहीं कर सकती है।

सीएम ने कहा कि पत्र में लिखा है कि इस योजना को मुख्यमंत्री योजना नहीं कहा जा सकता। सीएम ने कहा कि इसको लेकर बैठक बुलाई, जिसमें निर्णय लिया गया कि हम योजना को नाम दिए बिना सिर्फ लोगों के दरवाजे तक राशन पहुंचाएंगे।

बता दें कि, केजरीवाल सरकार की ये योजना होली से पहले 25 मार्च को लांच होनी थीा लेकिन केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2021 को लोकसभा में पेश करने के बाद घर-घर राशन योजना पर रोक लगा दी थी।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट
Advertisement