Chandigarh Municipal Corporation Election results : चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Election) के नतीजों ने सभी पार्टियों को चौंका दिया है। चंडीगढ़ नगर निगम की 35 सीटें में से 14 सीटों को जीतकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इन नतीजों को बेहद ही अहम माना जा रहा है, क्योंकि इनके जरिए पंजाब चुनाव (Punjab Election) के समीकरण को समझने में मदद मिलेगी। वहीं, आप भी नतीजों से गदगद नजर आ रही है। उनके नेताओं ने कहा है कि चंडीगढ़ तो झांकी है। पंजाब में अभी पिक्चर बाकी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने ईमानदार राजनीति को चुना है।
पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) दिल्ली में कहा कि मैं आप और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से चंडीगढ़ के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी जैसी छोटी और ईमानदार पार्टी को इतना प्यार और विश्वास दिया, जिसने यहां पहली बार चुनाव लड़ा। चंडीगढ़ तो झांकी है, पंजाब में अभी पिक्चर बाकी है(Chandigarh is a tableau, picture is yet to come)।
मेयर पद पर फंसा पेंच
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसके लिए आगे का रास्ता कठिन है। बता दें कि आप को 35 में से 14 सीटों पर जीत मिली है, लेकिन मेयर के पद के लिए 18 पार्षदों की जरूरत होती है। इस तरह आप के पास चार पार्षद कम हैं। ऐसे में आप ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को मोरल ग्राउंड पर मेयर का चुनाव होने देना चाहिए। इस दौरान उन्हें आपत्ति भी नहीं जतानी चाहिए। आप ने कहा कि वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जनता ने इस चुनाव के जरिए दिखाया है कि वह बीजेपी और कांग्रेस के साथ नहीं है।
बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने 20 सीटें जीती थीं और अकाली दल के हिस्से में एक सीट आई थी। वहीं, कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने पिछले पांच वर्षों की अपनी उपलब्धियों के सहारे चुनाव लड़ा, जबकि, कांग्रेस और आप ने विकास कार्य करने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा और ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ (स्वच्छता के लिए एक रैंकिंग) रैंकिंग में शहर के नीचे जाने पर उसकी आलोचना की।