चंडीगढ़। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सोमवार को शपथ ग्रहण किया। शपथ के बाद चरणजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक मामूली आदमी को सीएम बनाया है, जिसके घर पर छत नहीं थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गरीबों के साथ खड़े हैं।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
इसके साथ ही उन्होंने किसानों को लेकर भी अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि, ये आम आदमी की सरकार है, जो किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों के सामने कभी भी कोई दिक्कत आई तो उनके सामने अपनी गर्दन पेश कर दूंगा। साथ ही कहा कि, किसानों के कटे हुए बिजली के कनेक्शन बाहल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के बिजली, पानी बिल माफ होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसानी डूबी तो हिन्दूस्तान डूब जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी की ये सरकार किसानों के साथ खड़ी है। साथ ही कहा कि सरकार के बचे हुए काम पूरे किए जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है। इसके साथ ही कहा कि आम जनता की हाल हाल में सुनवाई की जाएगी। इसके साथ ही चरणजीत सिंह चन्नू ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की जमकर तारीफ की है।