Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Chardham Yatra 2024 : बदरीनाथ धाम के 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में 6 बजे खुलेंगे कपाट, बसंत पंचमी पर तिथि का ऐलान

Chardham Yatra 2024 : बदरीनाथ धाम के 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में 6 बजे खुलेंगे कपाट, बसंत पंचमी पर तिथि का ऐलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Chardham Yatra 2024 : बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। आज बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।

पढ़ें :- UP Weather : बसंत पंचमी पर मौसम का यू-टर्न, यूपी के इन 20 जिलों में आंधी-बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया के लिए गाडूघड़ा (तेल-कलश) श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से मंगलवार शाम श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee) के चंद्रभागा स्थित विश्राम गृह पहुंच गया था। जहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee) सहित श्रद्धालुओं ने तेल-कलश का स्वागत किया।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (BKTC President Ajendra Ajay) ने बताया कि श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत (Shri Dimri Religious Central Panchayat) की ओर से गाडूघड़ा राजमहल को सौंपा गया। इसके बाद राजमहल से गाडूघड़ा में तिल का तेल पिरोया गया। श्री बदरीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham)  के कपाट खुलने से पूर्व तिल का तेल पिरोने के बाद गाडूघड़ा नरेंद्रनगर राजदरबार से डिम्मर होते हुए श्री नृसिंह मंदिर (Sri Nrisimha Temple), योग बदरी पांडुकेश्वर (Yoga Badri Pandukeshwar) से श्री बदरीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham)  पहुंचाया जाएगा। कपाट खुलने के बाद यह तेल-कलश भगवान बदरी विशाल (Lord Badri Vishal) के नित्य अभिषेक के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

Advertisement