नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के सनसनीखेज आरोपों के बाद हड़कंप मच गया है। भाजपा ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल, ये पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है।
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
उसने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि, उसने जेल में बंद दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को रुपये दिए थे। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, खबरों से मालूम पड़ा है कि ठग के घर में ठगी हो गई है और ठग का नाम है सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)। ठग के घर में ठगी करने वाले का नाम आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन है।
This is huge!
Sukesh Chandrasekhar paid protection money to now Jailed AAP Minister Satyendra Jain.
About 50 crore was paid to the party as well
No doubt there’s a reason why AAP is called as #KattarCorruptParty pic.twitter.com/p4v2m0NlHA— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 1, 2022
पढ़ें :- हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जुटाए गए चंदे तो नहीं... हेमंत सोरेन का BJP पर निशाना
साथ ही उन्होंने कहा कि, केजरीवाल जी और उनकी पार्टी के लोग सिर्फ ‘भ्रष्टासन’ नाम का एक ही आसन जानते हैं और कोई आसन इन्हें नहीं आता है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से एक-एक करके खुलासा हो रहा है। इसके साथ ही कहा कि, घूसखोरी, फोर्जरी, उगाही, जालसाजी ये सारे चार्ज सुकेश के खिलाफ है। ये एक चिट्टी में खुलासा हुआ है।
चिट्टी में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) कहता है कि जब मैं तिहाड़ जेल में बंद था और सत्येन्द्र जैन जेलमंत्री थे, तो कई बार उनका मेरे पास आना हुआ। इससे पहले संबित पात्रा ने एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा है कि, ‘यह बहुत बड़ा मामला है!सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बंद आप मंत्री सत्येंद्र जैन को सुरक्षा राशि का भुगतान किया। पार्टी को भी करीब 50 करोड़ का भुगतान किया गया। आदमी पार्टी को ‘कट्टर करप्शन पार्टी’ कहने में कोई संदेह नहीं है।’