Chhapra Firing: बिहार के छपरा जिले में बुधवार सुबह दिल दहलाने घटना सामने आयी है, यहां पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे मेथवलिया के पास जिले जाने-माने वकील राम अयोध्या राय और उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक राम अयोध्या राय विधि मंडल के अधिवक्ता थे और उनका पुत्र सुनील राय भी वकालत करता था।
पढ़ें :- ISRO व SpaceX मिलकर लांच करेंगे GSAT-N2,एलन मस्क के 'ट्रंप कार्ड' से भारत में आज आधी रात के बाद बदल जाएगी इंटरनेट-ब्रॉडबैंड की दुनिया
जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता राम अयोध्या राय (68) अपने बेटे सुनील राय (35) के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया स्थित अपने घर से बाइक से सुबह में कोर्ट आ रहे थे। इस दौरान घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर दुधालिया पुल (छपरा सेंट्रल स्कूल) के पास बाइक सवार पांच बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पिता पुत्र को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को देखते ही कोहराम मच गया। वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है।