Chhath puja Geet 2021: छठ पूजा के करीब आते ही हर तरफ Chhath Geet को खूब सुना जा रहा है। यूपी, बिहार, झारखंड समेत देश के अन्य हिस्सों में दिवाली के बाद से इस पर्व की शुरूआत हो जती है। संतान की प्राप्ति एवं उसके सुखी जीवन के लिए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है।
पढ़ें :- खून से सने टिश्यू की तस्वीरें शेयर कर कश्मीरा शाह बोले बाल बाल बची, जाने पूरा मामला
छठ पूजा में मुख्यत: तीन दिनों तक व्रत रखा जाता है। छठ व्रत में सूर्य देवता की पूजा की जाती है। हर वर्ष दिवाली से छठे दिन छठ पूजा होती है। इस बार 10 और 11 नवंबर को देश में छठ पूजा मनाई जाएगी।
छठ पूजा के इस अवसर पर कई लोकगीत है, जिसे खूब पंसद किया जा रहा है। आईए सुनते हैं कि कौन कौन से गाने हैं जो खूब सुने जा रहे हैं….