Chhath puja Geet 2021: छठ व्रत सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व है। ये पर्व यूपी, बिहार, झारखंड के साथ ही देश कई हिस्सों में मनाया जाता है। कहा जाता है कि छठ का व्रत रखने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। छठ पर्व को लेकर कई लोक गीत हैं, जो काफी प्रसिद्ध हैं, जो आजकल खूब सुना जा रहा है।
पढ़ें :- खून से सने टिश्यू की तस्वीरें शेयर कर कश्मीरा शाह बोले बाल बाल बची, जाने पूरा मामला
भोजपुरी और हिंदी जगत से जुड़े ऐसे कई गायक हैं, जो इन गीतों को गाते हैं और उसे काफी पंसद किया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छठ के इस पावन पर्व पर कौन—कौन से गीत खूब सुने जा रहे हैं….आईए सुनते हैं ये गीत…