Chhath Puja: कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बड़ा निर्णय लिया है। डीडीएमए ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए छठ पूजा सहित अन्य आयोजनों पर रोक लगा दी है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजित नहीं की जाएगी। हालांकि, लोग अपने घरों में पूजा कर सकते हैं। गुरुवार को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया गया है। डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक स्थानों, ग्राउंड, मंदिर और घाटों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी रहेगी।
हालांकि, लोगों से ये अपील की गई है कि वो घरों में ही रहकर पूजा करें। इसके अलावा त्योहारी सीजन में मेले, फूड स्टाल, झूला, रैली, जूलूस आदि की भी अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेंगे। इसके साथ ही रामलीला आयोजन को लेकर कड़ी शर्तें रखीं गयी हैं।