लखनऊ। एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज, लखनऊ में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल सृजनात्मक मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण, जल संरक्षण, सुरक्षा सहित विज्ञान पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी आनंद नारायण महाराज पीठाधीश्वर रघुकुल सत्य पीठ श्री धाम अयोध्या ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु माता और पालक पिता जबकि शिक्षा क्षेत्र के गुरु शिक्षक। इसलिए विद्यार्थियों को अपने इन गुरुजनों का सम्मान करते हुए देश का संस्कारवान नागरिक बनना है।
पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया
स्वामी ने कहा कि मेधावी छात्र बनकर ही समाज, धर्म और राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राम उजागर शुक्ल ने विद्यार्थियों को बाल दिवस का महत्व बताते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत कराया । श्री शुक्ल ने पंडित नेहरू के छात्र जीवन की कई घटनाओं का उल्लेख कर विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी मिश्र ने बताया कि बाल दिवस के कार्यक्रम में प्रतिवर्ष बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए बाल मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार मॉडल बनाते हैं और और आए हुए अभिभावकों व आगंतुकों को जानकारी देते हैं ।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय के सभी बच्चे होनहार हैं और आगे बढ़ने की पूर्ण क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा के बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडलों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ मनोरंजन और खान-पान से जुड़ी चीजों के भी स्टाल लगाये। बच्चों के साथ अभिभावकों ने मॉडल देखने के साथ साथ मनोरंजन खेलों व खान पान का भी खूब आनंद लिया। छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लेकर बाल मेले को सफल बनाया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी सभी टीचर्स स्टाफ ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।