Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China coronavirus : चीन में कोरोना का खतरा फिर बढ़ा, इस शहर में मिले नए केस, बड़े पैमाने टेस्टिंग शुरू

China coronavirus : चीन में कोरोना का खतरा फिर बढ़ा, इस शहर में मिले नए केस, बड़े पैमाने टेस्टिंग शुरू

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ( coronavirus)के संक्रमण से एक बार फिर चीन (China) में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वायरस (virus) इतना सक्रिय है कि देश में हजारों लोग पाबंदियों (restrictions) के बीच रह रहे हैं और अधिकारी बड़े पैमाने पर लोगों की जांच (testing) करा रहे हैं। चीन के प्रमुख शहर नानजिंग (Nanjing) में कोरोनावायरस संक्रमण (coronavirus infection) के मामलों में तेजी आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में सोमवार को संक्रमण के 38 नए मामले (new cases) सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले 60 से अधिक हो गए हैं। चीन की स्टैंडर्ड पॉलिसी की वजह से कुछ हद तक वायरस को काबू करने में मदद मिली है।

पढ़ें :- BSNL 4G Roll Out: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बीएसएनएल यूजर्स को दी खुशखबरी! इस महीने रोल आउट होगी 4G सर्विस

खबरों के अनुसार,स्थानीय स्तर पर संक्रमण का एक मामला पास के सुछिआन शहर से सामने आया और एक अन्य मामला उत्तर पूर्वी प्रांत लिआओनिंग (liaoning) में सामने आया। संक्रमण के दोनों ही मामले निनजिंग शहर से जुड़े हुए हैं. संक्रमण के 36 अन्य मामले सामने आए जिनमें से आधे मामले म्यांमार (myanmar) की सीमा के पास स्थित युन्नान प्रांत में हैं।

अब तक चीन में 87 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित युन्नान में सामने आए संक्रमण के सभी मामले 30 जून और 24 जुलाई से पहले सीमा पार कर आए लोगों से जुड़े हैं।

इससे पहले, पिछले हफ्ते नानजिंग में एयरपोर्ट के 17 कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के एक जिले में व्यापक स्तर पर कोविड-19 की जांच शुरू की गई। कर्मियों के संक्रमित होने से काफी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ी और कई के परिचालन में विलंब हुआ है।

दूसरी तरफ चीन में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वह अपने बच्चों को बिना वैक्सीन लगवाए स्कूल नहीं भेज सकते। चीन की स्थानीय सरकारों ने निवासियों से कहा है कि वह सितंबर में अपने बच्चों को तभी स्कूल भेज सकेंगे, जब पूरे परिवार को कोरोना की वैक्सीन लगी होगी।

पढ़ें :- UK Kirtan recognition : ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन 'सिख पवित्र संगीत' के रूप में मिली मान्यता, एमटीबी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।
Advertisement