Condoms in China : कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे यहां पर बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। लेकिन अर्थव्यवस्था में गिरावट के बावजूद चीन में कंडोम (Condoms) की बिक्री में खासा उछाल देखा जा रहा है। वहीं, कंडोम की बिक्री को लेकर चीन के अर्थशास्त्री बेहद हैरान और चिंतित हैं।
पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
एनबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, जून में चीन की खुदरा बिक्री मई महीने से 12.7 प्रतिशत की वृद्धि से गिरकर 3.1 प्रतिशत हो गई है, यहां पर खुदरा बिक्री और निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। जिससे चीन में नौकरियों पर भी असर दिखा है, बड़ी संख्या में युवा बेराजगार हुए हैं। जिसको कंडोम की बिक्री की बढ़ी वजह माना जा रहा है क्योंकि बेरोजगार युवा घर पर बैठे हैं।
चीन में बेरोजगारी और मंदी के बीच कंडोम निर्माता कंपनियों की जबरदस्त कमाई हुई है। ड्यूरेक्स कंडोम के निर्माता रेकिट की ओर से बताया गया है कि चीन में भारी मंदी के बावजूद कंडोम की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कंडोम की बिक्री में लगातार वृद्धि से कंपनियों और निवेशकों को भी चिंता सताने लगी है।
ड्यूरेक्स कंपनी का कहना है कि चीन में लॉकडाउन के दौरान भी कंडोम की खूब बिक्री हुई थी। उसके व्यवसाय में 8.8 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हुई है। कंपनी भविष्य में कुछ नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतारने का विचार कर रही है।