Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पीले सागर में डूबी चीन की सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी, रक्षामंत्री के खिलाफ जांच जारी!

पीले सागर में डूबी चीन की सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी, रक्षामंत्री के खिलाफ जांच जारी!

By Abhimanyu 
Updated Date

China’s Type 093 Submarine Sinks: ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरते समय चीन की परमाणु क्षमता वाली पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इस पनडुब्बी में सवार बताए जा रहे थे, लेकिन इस हादसे में कुछ भी नहीं बचा है। वहीं, चीनी रक्षा मंत्रालय इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। चीन की ओर से इससे जुड़ी किसी भी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की गई है।

पढ़ें :- Video : पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, TTP के लड़ाकों ने पाक मिलिट्री बेस पर किया कब्जा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएलए-नौसेना की सबसे ताकतवर पनडुब्बियों में शामिल टाइप 093 या शांग क्लास परमाणु पनडुब्बी के हादसे का शिकार होने की खबरें 21 अगस्त से आनी शुरू हुई थीं। ड्रैगन के पास छह शांग श्रेणी की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां हैं। वहीं, रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले दो हफ्तों से गायब हैं।

अमेरिका की ओर से दावा किया गया है कि चीनी रक्षा मंत्री शांगफू के खिलाफ जांच जारी है और रक्षा मंत्री के तौर पर उनसे सारी जिम्मेदारियां छीन ली गई हैं। हालांकि, यह बात साफ नहीं हो पायी है कि पनडुब्बी दुर्घटना और रक्षा मंत्री के खिलाफ जांच के बीच कोई संबंध है या नहीं। रिपोर्ट्स की माने तो हादसा पीले सागर में हुआ है।

दूसरी तरफ ताइवान इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से बचता आया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय के जनरल स्टाफ हेडक्‍वार्टर के इंटेलीजेंस ऑफिस असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर मेजर जनरल हुआंग वेंकी ने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। यह जानकारी ‘बहुत गोपनीय’ है। साथ ही काफी संवेदनशील भी है।

पढ़ें :- Israel : इजराइल ने हवाई अड्डों के उन्नयन के लिए किया अरबों डॉलर आवंटित
Advertisement