नई दिल्ली। ताइवान के मुद्दे पर चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ‘आग से खेलने वाला खुद जल जाता है‘। दरअसल, गुरुवार को अमेरिकी (American) राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) के बीच वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक के दौरान ताइवान के मुद्दे पर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत हुई।
पढ़ें :- Cold Weather Update : पहाड़ों पर बर्फ, मैदान में बारिश, उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, घने कोहरे से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक
बताया जा रहा है कि इस दौरान जिनपिंग ने बाइडन को इस मामले में चेतावनी दी और कहा कि ‘आग से न खेलने की चेतावनी दी। व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत अमेरिकी समय के अनुसार, सुबह 8ः33 बजे शुरू हुई और सुबह 10ः50 बजे खत्म हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने जटिल रिश्तों के भविष्य पर चर्चा की।
बता दें कि, चीन (China) ने अमेरिका को ऐसे समय पर ताइवान मुद्दे पर चेतावनी दी है जब अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान जाने की योजना बना रही हैं। ताइवान स्वशासित द्वीप है जिसे चीन अपना हिस्सा मानता है। चीन ने कहा कि वह इस यात्रा को उकसावे की कार्रवाई के तौर पर देखेगा। करीब ढाई घंटे तक हुई बातचीत में चीन ने अमेरिका के सामने ताइवान को लेकर अपनी चिंताएं रखीं।