CISCE ISC 12th Results 2022 Live: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से रविवार को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) का ऑल इंडिया पास प्रतिशत 99.38 फीसदी रहा है। जबकि केरल में 99.96 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
सीआईएससीई (CISCE) की ओर से आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) सेमेस्टर-2 का रिजल्ट में 18 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई है।
आईएससी बोर्ड यानी कक्षा 12वीं वर्ष 2022 के परीक्षा परिणाम एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को ‘न्यू मैसेज’ बॉक्स में निम्नलिखित तरीके से अपनी विशिष्ट आईडी ISC टाइप करने के बाद इसे काउंसिल द्वारा निर्धारित नंबर पर भेजें।