नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेली जा रही सबसे चर्चित एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) के दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिससे इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस और मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के सदस्यों में बौखलाहट साफ देखने मिल रही है। दरअसल, अपनी टीम को हारता देख एमसीसी (MCC) के सदस्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Australian batsman Usman Khawaja) से भिड़ गए।
पढ़ें :- IND vs AUS: टीम इंडिया ने पर्थ में तोड़ा कंगारूओं का घमंड, भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता
एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Australian batsman Usman Khawaja) सुर्खियों में हैं। पहले मैच में भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उनके साथ गाली-गलौच की हुई थी। जिसके बाद दूसरे मैच के आखिरी दिन लंच टाइम पर जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian Players) लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम (Lord’s Long Room) की ओर जा रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद एमसीसी (MCC) के कुछ सदस्यों ने ऐसा कमेंट किया जो उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को रास नहीं आया और वह जवाब देने के लिए गुस्से में रुक गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई।
इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) को भी बीच बचाव के लिए कूदना पड़ा। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, एमसीसी ने इस मामले पर मांफी भी मांग ली है और तीन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सस्पेंड किए गए सदस्यों को लॉर्ड्स मैदान (Lord’s Ground) में आने की इज्जात नहीं है जब तक उनके खिलाफ अच्छे से इंस्पेक्शन नहीं की जाती। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मेजबान इंग्लैंड (Host England) को पांचवें दिन 43 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की।