Ramcharitmanas controversy : देशभर में इन दिनों रामचरितमानस को लेकर बयानबाजी जारी है और इसे लेकर चमकायी जा रही हैं। रामचरितमानस पर मचे घमासान में अब छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल की भी एंट्री हो गई है। CM भूपेश का कहना है कि इस मुद्दे पर वाद-विवाद नहीं होना चाहिए। भूपेश बघेल ने बेहद सधे अंदाज में कहा कि इतने बड़े ग्रंथ में कई अच्छी चीजें हैं उन्हें ग्रहण कर लीजिए और जो आपको नहीं जमता उसे छोड़ दीजिए। उन्होंने कहा,दो-चार चौपाई से ग्रंथ को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उसके मूल तत्व को समझना बहुत जरूरी है… हर बात हर एक व्यक्ति के लिए सही नहीं हो सकती।’
पढ़ें :- बहराइच में दंगा भाजपा ने कराया था पहले इसकी आशंका थी लेकिन BJP विधायक ने FIR दर्ज कराकर इसे सच साबित कर दिया : स्वामी प्रसाद मौर्य
भूपेश बघेल ने कहा, ‘बात रामचरितमानस के बारे में है, राम के बारे में है। राम को आप जिस रूप में देखें, मरा-मरा बोलेंगे तो आखिर राम-राम बोल ही लेंगे। कोई मरा-मरा कहता है तो कोई राम-राम..क्या अंतर पड़ता है आप उसे किसी भी नाम से पढ़े।
दरअसल, कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर प्रश्न खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि जो धर्म आदिवासी, दलित, पिछड़े और महिलाओं का विरोध करता है, शूद्रों के सत्यानाश की बात करता है, ऐसे धर्म का सत्यानाश हो।