Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा हुआ कैंसिल, खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान

सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा हुआ कैंसिल, खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कैंसिल हो गया है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। बता दें कि, पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को कई बड़ा तोहफा देंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का वो लेाकार्पण करने के साथ ही रोड़ शो भी करेंगे।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

प्रणा प्रतिष्ठा से पहले ये बड़ा कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बता दें कि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वहां पर कई दिनों से जमे हुए हैं। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। वहीं, ह्रदय रोग व न्यूरो संबंधी समस्या के लिए शहर के दो बड़े निजी अस्पताल की कैथ लैब व ओटी आरक्षित रहेगी। मंडल के अन्य जिलों से विशेषज्ञ चिकित्सक व उपकरणों से लैस आठ एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस मांगी गई है।

 

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत
Advertisement