लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव (Corona Virus Report Negative) आई है। हालांकि उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और बेटी के संक्रमित पाए जाने के बाद उनका भी कोरोना टेस्ट हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बेटी दो दिनों पहले ही विदेश यात्रा से लखनऊ लौटी थीं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे।
आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील। pic.twitter.com/v7mkNJtlEC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। यादव ने कहा कि आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील की है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी होने पर फोन करके दोनों का हालचाल लिया। उनके स्वास्थ लाभ की कामना की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से भी उनकी सेहत की जानकारी ली। बता दें कि कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लगातार जांचें कराई जा रही हैं। रोजाना करीब 12 से 13 हजार लोगों की जांच कराई जा रही है। इसमें बस, रेलवे स्टेशन, हाईवे समेत दूसरे स्थान शामिल हैं। लखनऊ में 47 सक्रिय मरीज हैं।
डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। घर में ही उनका इलाज जारी है। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। डिंपल यादव ने ट्वीट कर यह भी कहा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं। । डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने भी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है।
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
डॉ मिलिंद वर्धन ने बताया कि बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिम्पल यादव का सैम्पल लिया गया आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्टाफ के सैंपल भी लिए जाएंगे। डिप्टी सीएमओ डॉ. वर्धन ने कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक न किए जाने की अपील की है।