Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने शपथ समारोह में रचा इतिहास, नाम संग जुड़ गए 4 रिकॉर्ड

सीएम योगी ने शपथ समारोह में रचा इतिहास, नाम संग जुड़ गए 4 रिकॉर्ड

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में  पीएम मोदी सहित 50 हजार से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में सीएम योगी के नाम पर कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं।

पढ़ें :- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म, अब 5वीं और 8वीं में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

37 साल का टूटा रिकॉर्ड

पिछले 37 साल बाद सत्ता में वापस करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने सीएम योगी आदित्यनाथ। योगी से पहले कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी ने 1985 में यह कारनामा किया था। वह अविभाजित यूपी के सीएम थे और लगातार दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उसके बाद कोई भी पार्टी इस तरह से सत्ता में वापसी नही कर पाया।

यूपी के सत्ता में दोबारा वापस करने वाले कुल पांच सीएम
अगर हम बात करें यूपी की सत्ता में वापस करने वाले नेताओं के बारे में तो वर्ष 1957 में संपूर्णानंद ने, 1962 में चंद्रभानु गुप्ता और 1974 में हेमवती नंदन बहुगुणा, और 1985 में नारायण दत्त तिवारी ने लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे थे। योगी यूपी के 5वें सीएम हैं उन्होंने लगातार दूसरी बार सत्ता संभाली है।

दूसरी बार सत्ता में वापस करने वाले भाजपा के पहले सीएम बने योगी
सीएम योगी यूपी में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं। जिन्होंने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। इनके पहले कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री बन चुके हैं। लेकिन इनमें से कोई भी लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल नहीं कर पाया।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

विधायक बना सीएम

पिछली बार जब मुख्यमंत्री योगी सीएम बने थे। तो वह लोकसभा के सदस्य थे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में 15 साल बाद विधानसभा का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बना है।

Advertisement