लखनऊ। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनाथ बच्चों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं। उन्होंने अनाथ बच्चो की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि यह योजना एमआईएस पोर्टल की जून में शुरुआत हो जाएगी।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
बताया जा रहा है कि इस योजन के अन्तर्गत 11 से 18 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा दिया जाएगा। उनकी शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा, जहां उन्हें 12वीं तक की निःशुल्क शिक्षा मिलेगी।
यही नही सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अनाथ बालिकाओं के शादी योग्य होने पर शादी के लिए एक लाख एक हजार की राशि भी देगी।