Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने किया अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ का लोकार्पण

सीएम योगी ने किया अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ का लोकार्पण

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) ने 60.42 करोड़ की लागत से निर्मित अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ (VIP Guest House ‘Naimisharanya’) का गुरुवार लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने इसे यूपी सरकार (UP government) की बड़ी उपलब्धि बताया। ये अतिथि गृह तमाम सुविधाओं से सुसज्जित है। इस अति विशिष्ट अतिथि गृह में कुल 73 कक्ष हैं, जिसमें 69 सिंगल तथा 14 सुइट हैं।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) ने कहा कि सनातन परंपरा को लिपिबद्ध करने और पुराणों के वाचन का कार्य जिस पवित्र तीर्थ में हुआ था, वह नैमिषारण्य है। इस अतिथि गृह का नामकरण ‘नैमिषारण्य’ के नाम पर किया गया है।

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम की रैली से दूरी

मुख्यमंत्री (Cm Yogi) ने कहा कि पहले राज्य सरकार के मेहमानों को होटलों में रुकना पड़ता था लेकिन अब उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त गेस्ट हाऊस उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री (Cm Yogi)  ने कहा कि देश भर में यूपी के 09 राज्य अतिथि गृह पहले से संचालित हैं।

पढ़ें :- अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की पहले की सरकारों ने कोई परवाह ही नहीं की थी : PM मोदी

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश, देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र बिंदु है। यहां भारत की आत्मा बसती है। राज्य के जो अतिथि गृह हैं, चाहे राज्य में हों या फिर राज्य के बाहर, देश व दुनिया में प्रदेश की पहचान के अनुरूप इनके नामकरण होने चाहिए।

पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री
Advertisement