लखनऊ। अयोध्या में हुए मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने इसे मामले को विधानसभा में उठाया था और समाजवादी पार्टी और सांसद अवेधश प्रसाद पर निशाना साधा था। वहीं शुक्रवार को पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान
मुख्यमंत्री ने मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान जी के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी। बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।
आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान जी के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की।
दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी।
बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।… pic.twitter.com/vmYHsFWaYa
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 2, 2024
बता दें कि, मुख्यमंत्री ने सपा नेता मोईन खान पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। आरोप है कि, गैंगरेप का आरोपी सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है। फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। दरअसल गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र में कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी को आइना दिखाया था। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला सपा सांसद का करीबी है। लेकिन समाजवादी पार्टी ने अबतक इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है।