लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में खाना खाने के बाद बीमार हुए निर्वाण संस्था (Nirvana Sanstha) के बच्चों का हाल जानने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) पहुंचे। उन्होंने मानसिक मंदित बच्चों (Mentally Retarded Children) से बात की। डॉक्टरों से उनके सेहत के बारे में जानकारी ली। सभी बच्चों का अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए।
पढ़ें :- VIDEO-केशव प्रसाद मौर्य ,बोले-पूज्य शंकराचार्य के चरणों में प्रणाम, वो बढ़िया स्नान करें उनसे प्रार्थना है
लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राज नारायण कम्बाइंड अस्पताल में फूड पॉइजनिंग से प्रभावित बच्चों से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कुशल चिकित्सकों द्वारा बच्चों का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
सभी बच्चों… pic.twitter.com/HPNL8d1ti9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 28, 2025
पढ़ें :- मनरेगा बचाने के लिए मजदूर बन राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे मैदान में कूदे, माथे पर गमछा और कंधे पर फावड़ा...
निर्वाण संस्था में मानसिक मंदित बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हुआ है। 23 मार्च की रात भोजन के बाद बीमार पड़ने वाले बच्चों में जान गंवाने वाले की संख्या चार हो चुकी है। लोकबंधु अस्पताल में 24 मार्च को 12 वर्ष के शिवांक की मौत हो गई थी। संस्था के लोगों ने इस घटना को दबा दिया था। बुधवार को रेनू (15) व दीपा (15) की मौत के बाद पूरा मामला खुला।
अब खुलासा हुआ है कि बलरामपुर अस्पताल भर्ती सूरज (12) की 25 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसे मौत को भी छिपाने की कोशिश हुई। अभी भी एक बच्चे की हालत नाजुक है, जो आईसीयू (ICU) में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत की निगरानी में लगी है। अलग-अलग अस्पतालों में कुल 20 बच्चे भर्ती हैं। जबकि सात बच्चों का इलाज संस्था में चल रहा है। वहीं घटना की जांच शुरू हो गई है।
निर्वाण आश्रय केंद्र पारा (Nirvana Ashray Kendra Para) इलाके के बुद्धेश्वर में बना है। यह पीपीपी मॉडल पर संचालित होता है। मानसिक कमजोर, अनाथ व लावारिस बच्चों को यहां रखा जाता है। यहां 147 बच्चे रहते हैं। इनकी उम्र 10 से 18 साल के बीच है। 23 मार्च को उल्टी-दस्त और पेट दर्द से जब बच्चे अचेत होने लगे तब संस्था ने अलग-अलग अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराना शुरू किया था।
मौत की डेथ ऑडिट कराएगा विभाग
पढ़ें :- 1984 सिख दंगों पर 40 साल बाद बड़ा फैसला, सज्जन कुमार को कोर्ट ने किया बरी ,लंबी कानूनी लड़ाई के बाद नतीजा रहा सिफर
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया बच्चों की डेथ ऑडिट की जाएगी। इसके लिए डॉक्टरों की कमेटी बनाई गई है। इसमें डॉ. अरुण तिवारी, डॉ. पीसी तिवारी और डॉ. सबीह मजहर को शामिल किया गया है। कमेटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य बिंदुओं की जांच करेगी।
कहां कितने बच्चे भर्ती?
लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) में 16 तो बलरामपुर में तीन और केजीएमयू गांधी वार्ड (KGMU Gandhi Ward) में एक बच्चा भर्ती है।
इनकी हो चुकी है मौत
शिवांक (15), सूरज (12), दीपा (15), रेनू (15)।